READ ALSO-Rewa:विधायक केपी त्रिपाठी की और बढ़ गई मुश्किले, अब जानिए क्या हो सकता है…
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विवि का 10वां दीक्षांत समारोह सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों को मेडल दिए गए व उपाधियां प्रदान की गई। छात्रों ने प्रस्तुति भी दी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में एक बड़ी लापरवाही यह भी देखी गई कि एक छात्रा को पहले मैडल देने के लिए बुलाया गया और जब वह पहुंची तो उसे बाहर पुलिस ने रोक लिया और घंटो खड़ा रखा,उसे अंदर नहीं जाने दिया। मेडल भी विवि प्रबंधन ने नहीं दिया।
READ ALSO-Rewa-पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर भड़के व्यापारी, कह रहें है कि… बनाएंगे पूर्व विधायक…
READ ALSO-पढ़ाई कर थे आरक्षक के बच्चे, आचानक घर में आ घुसी अनियंत्रित कार, जानिए फिर क्या हुआ…
उक्त आरोप लगाते हुए विवि की एमफिल की छात्रा शिवांजली त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें प्रथम स्थान देने पर गोल्ड मेडल देने के लिए बुलाया गया था लेकिन जब वह पहुंची तो उसे अंदर नहीं जाने दिया। मेडल भी उसे नहीं दिया गया। बल्कि यह कहकर लौटा दिया गया कि उसे मेडल कल दिया जाएगा। हालांकि छात्रा घंटो राज्यपाल के हाथों मेडल लेने के लिए खड़ी इंतजार करती रही। वहीं बताया गया कि छात्रा गर्भवती थी लेकिन राज्यपाल के हाथों मैडल लेकर गौरवांवित होना चाहती थी लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। वहीं इस संबंध में बताया जा रहा है कि छात्रा दो दिनो तक आयोजित हुए ट्रॉयल में नहीं पहुंची, इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह में भी वह लेट आई जिससे उसे पुलिस कर्मियों ने बाहर ही रोक लिया। वहीं दावा है कि आयोजको को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके द्वारा छात्रा को बुलाकर सम्मानपूर्वक मेडल प्रदान किया गया। हालांकि हकीकत क्या है यह तो छात्रा और विवि प्रबंधन ही जानता है। विंध्य वाणी द्वारा यह खबर छात्रा के आरोप के आधार पर लिखी गई है।
०००००००००००