ग्वालियर। जीवा जी विश्वविद्यालय में NSUI ने मंगलवार को कड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन विश्व विद्यालय के नवनियुक्त कुलपति अविनाश तिवारी को हटाने की मांग को लेकर किया गया। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष NSUI के नेतृत्व में कई सैकड़ा छात्र विश्व विद्यालय के गेट में प्रदर्शन करने पहुंच गए, जब उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया तो वह भड़क उठे और बैरिकेट्स लांघ कर अंदर जाने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस को लगा कि अब भीड़ को कन्ट्रोल करना मुश्किल होगा तो पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया व छात्रों को वापस करने के लिए पानी की बौछारे छोड़ दी। जिससे कई छात्र घायल भी हो गए। वही छात्रों द्वारा पथराव किये जाने की बात भी सामने आई है जिसके बाद ही पुलिस ने लाठी चार्ज किया ऐसा कहा जा रहा है। वही पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच जमकर बहस भी हुई।
NSUI की मांग है कि विवि में काफी अनियमितता, भरस्टाचार और अव्यवस्था है इसलिए यंहा धारा -52 लगाई जाए इतना ही नही विवि की जिम्मेदारी राज्यपाल अपने हाथ मे लें। लाठी चार्ज और पानी की बौछार को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि कोविड के चलते बिना अनुमति इस प्रकार के प्रदर्शन पर रोक है। बावजूद इसके बिना किसी अनुमति के प्रदर्शन किया गया। जानकारी के मुताबिक 2 दर्जन से अधिक छात्रों को पुलिस ने गिफ्तार कर विवि थाने में भी बैठाया। वही इस संबंध में कांग्रेसियो का कहना है कि भाजपा सरकार युवा छात्रों की आवाज दबाने के लिए इस प्रकार से बल प्रयोग कर रही है लेकिन छात्र अपने हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे और सरकार को मांगे मांगनी ही पड़ेंगी।