सीधी। छिंदवाडा, डिंडौरी और मंडला के बाद CM SIVRAJ SINGH CHAUHAN ने सीधी मे जनसेवा कार्यकरम् के मंच मे चढ़ते ही तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनकी शिकायते लगातार उन तक पहुँच रही थी। बात दें कि सीधी प्रवास पर शनिवार को आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही मंच से कार्यवाही शुरू की हड़कंप मच गया। संबोधित करते समय CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं। सीधी में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी की हैं। वे कटनी में हैं, वहां भी गड़बड़ी कर रहे हैं, मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं। शिवराज सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी वीडियो वायरल हो रहे हैं। मैं उनको भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं। मेरे पास एक और शिकायत आई है, मैं इसका परीक्षण करूंगा। मेरे पास रामपुर नैकिन के प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी की बहुत शिकायतें हैं। उन्हें एक जगह से हटाकर दूसरी जगह भेजा। उनकी वहां से भी बहुत शिकायतें आ रही हैं। मैं उनको भी निलंबित करता हूं। हालाँकि CM ने कई अधिकारियों की भरे मंच से तारीफ की और कहा की उन्हे अच्छा लगता है जब पब्लिक से फीडबैक मिलता है। उन्होंने कहा कि कई अफसरो की अच्छी फीडबैक उन्हे मिली है। सीधी मे कारीवाही के बाद रीवा के अधिकारियों मे भी हड़कंप मचा हुआ है।