सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। त्रिकोणीय प्यार में दो जिगरी दोस्तो के आपस मे ही मतभेद हो गया और वह इतना बढ़ा की दोस्ती का खात्मा हत्या के रूप में सामने आया। रीवा पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए। एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त को प्यार के लिए जान से मार दिया, चौकाने वाली बात यह है कि इस हत्या में उस प्रेमिका की भी भूमिका थी, जिसके प्यार ने दोनों दोस्तो को जानी दुश्मन बन दिया था।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में नहर किनारे एक शव मिला था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिश को दी थी, पहले तो इसे दुर्घटना पुलिस मान रही थी लेकिन जब पीएम हुआ तो गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया, युवक की पहचान कल्लू आदिवासी के रूप में हुई। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक के ही जिगरी दोस्त अशोक माझी पर पुलिस को शक हुआ, उसे पुलिस ने पकड़ पूंछतांछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में सब कबूल लिया और मामले का खुलासा हुआ।
फोन कर महिला ने बुलाया था
जानकारी के मुताबिक कल्लू आदिवाशी और अशोक मांझी एक ही महिला से प्यार करते थे, हालांकि अशोक के संबंध महिला से पहले थे लेकिन इसी बीच कल्लू भी महिला को प्यार करने लगा। इस बात की जानकारी अशोक हुई तो पहले तो उसने उसे समझाया लेकिन बात जब नही बनी तो महिला और अशोक ने मिलकर प्लान बनाया और महिला ने ही कल्लू को फोन कर बुलाया। मौका देखते ही अशोक भी वह आ गया और कल्लू को लेकर सूनसान जगह पर ले गया हर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।