रीवा। कोरोना से फिलहाल राहत जिले को मिल रही है, सोमवार को मात्र 7 नए मरीज मिले है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में कोरोना के केस मिलना बंद हो जाएंगे। बीच में बड़ी काफी संख्या ने हड़कंप मचा दिया था लेकिन अब राहत कोरोना से दिख रही है। बता दें कि करीब एक माह बाद इतनी कम संख्या संक्रमितों की मिली है। 6 जनवरी को तीन मरीज कोरोना के मिले थे जिसके बाद 4 को 9 मरीज मिले थे। बता दें कि सोमवार को मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल का 51 वर्षीय कम्रचारी सहित रतहरा में 14 वर्षीय किशोर संक्रमित मिला है, वहीं गोविंदगढ़ में ताला, टीकर सहित गोविंदगढ खास में 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हनुमना में 34 वर्षीय मुस्लिम युवक, नईगढड़ी में 60 वर्षीय वृद्धा संक्रमित मिली है। इस प्रकार से 1403 सेंपलो की जांच में कुल 7 नए मरीज सोमवार को मिले हैं। बता दे ंकि आरटीपीसीआर में 1308 सेंपलो की जांच की गई व एंटीजेन में 95 सेंपलो की जांच की गई। एंटीजेन में एक भी संक्रमित नहंी मिले है।
००००००००००००००००००