रीवा। इस बार कार्तिक माह की अमावस्या के दूसरे दिन जहां सूर्यग्रहण होगा, वहीं पूर्णिमा को चंद्रग्रहण होगा। ऐसा संयोग 27 साल बन रहा है। इसके पहले वर्ष 1995 में ऐसी स्थिति बनी थी। इस वर्ष चतुर्दशी युक्त अमावस्या 24 अक्टूबर को दिवाली मनेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण रहेगा। वहीं गोवर्धन पूजा, अन्नकूट 26 अक्टूबर को होगा। इस वर्ष कार्तिक माह के एक पखवाड़े में दो ग्रहण भी पड़ रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली के दिन चंद्रग्रहण रहेगा। बताया जा रहा है कि कि 25 अक्टूबर को पडऩे वाले सूर्यग्रहण का सूतक 24 अक्टूबर की रात 4.43 बजे से शुरू होगा। इस स्थिति में रूप चतुर्दशी और दिवाली का पर्व सोमवार 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन चतुर्दशी तिथि दोपहर 4.34 बजे तक है। इसके बाद अमावस्या (दिवाली) प्रारंभ होगी, जो अगले दिन दोपहर 4.4 बजे तक रहेगी। ऐसे में पर्वकाल (प्रदोषकाल) में अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर को होने से दिवाली का पर्व इसी दिन मनाया जाएगा। मंगलवार 25 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण अमावस्या को स्वाति नक्षत्र तुला राशि पर खंडग्रास सूर्यग्रहण दृश्य होगा।
READ ALSO-इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव कॉल गर्ल्स, ऐसे होती है बुकिंग और सर्विस की डेट तय, इन जिलों में एक्टिव!…
अलग-अलग मुहूर्त में पूजन
ज्योतिर्विद इन्जी. बी के कश्यप ी ने बताया कि दिवाली का पूजन 24 अक्टूबर को दिनभर अलग-अलग मुहूर्त में किया जा सकेगा। ग्रहण काल का सूतक प्रारंभ होने के पूर्व प्रात:4.43 बजे के पूर्व तक दिवाली पूजन किया जाना शास्त्रसम्मत है।
सूर्यग्रहण : ग्रहण और मोक्ष का समय
खंडग्रास सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर
सूतक 25 अक्टूबर प्रात:4.43बजे
ग्रहण का स्पर्श दोपहर 4.43 बजे
मोक्ष शाम 6.41 बजे
चंद्रग्रहण : ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण 8 नवंबर
सूतक 8 नवंबर सुबह 5.30 बजे से
ग्रहण स्पर्श दोपहर 2.39 बजे से
मध्य शाम 4.33 बजे
मोक्ष 6.23 बजे
०००००००००००००००००
READ ALSO- रीवा में चल रहे सेक्स रैकेट के कहा-कहा हैं कनेक्शन, जानिए किस-किस जगह से बुलाई जाती थी लड़कियां….