रीवा। ठेकेदारों की मनमानी अब निगम में नही चलेगी, शायद यही मैसेज नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना की कार्यवाही सभी ठेकेदारों को देना चाहती है लेकिन हैरानी यह है कि कार्यवाही के बाद भी ठेकेदार मनमानी करने से नही चूकते। गुरुवार को निगमायुक्त ने एक ठेकेदार पर और नकेल कसने कार्यवाही की है। बताया गया कि समान फ्लाई ओव्हर ब्रिज (ज्योति स्कूल से समान तिराहा होते हुये शिल्पी कुंज व्यावसायिक काम्पलेक्स तक) के नीचे वाहन पार्किंग शुल्क वसूली कार्य का ठेका भानू मिश्रा तनय बलराम दत्त मिश्रा निवासी 43/16 भैरव मंदिर के पास, बिछिया रानी तालाब, रीवा (म.प्र.) को दिनांक 09.12.2021 से दिया गया था, ठेका प्रारंभ होने के बाद से ही ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली एवं पार्किंग स्थल में अवैध रूप से ठेला, गोमती एवं व्यावसायिक वाहन खड़ा कराकर अवैध वसूली की जाने लगी। पार्किंग स्थल में उत्पन्न हो रही अव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये तथा ठेकेदार द्वारा आर्थिक स्थिति खराब होने के आवेदन देने के आधार पर निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर ठेका निरस्त कर दिया गया हैै। अमानत राशि राजसात की जाकर, नगर पालिक निगम रीवा के किसी भी पार्किंग शुल्क वसूली कार्य एवं अन्य किसी भी निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बकाया राशि एवं क्षति की वसूली अनुबंध के प्रावधानों के अंतर्गत ठेकेदार से की जावेगी। दिनांक 21.01.2022 से वाहन पार्किंग शुल्क वसूली कार्य विभागीय रूप से नगर निगम रीवा के राजस्व वसूली कर्मचारी कमलभान सिंह द्वारा की जावेगी। वसूली कर्मचारी को दो पहिया वाहन (स्कूटर/मोटर सायकल) से रू.5/- एवं तीन/चार पहिया वाहन (टैम्पो/कार) से रू.10/- प्रतिदिन की दर देय है। बता दें कि बीच मे जब नगर निगम ने फ्लाइओवर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी तब भी आरोप ठेला व गुमटी वालो ने लगाया था।