रीवा। जनकल्याण को लेकर एक अधिवक्ता ने लक्ष्मणबाग गौशाला में तप शुरु किया है। वह भरी दोपहर अपने चारो ओर आग लगाकर साधना में बैठ रहे हैं और जनकल्याण की प्रार्थना इश्रर से कर रह है। अधिवक्ता दीपक तिवारी अध्यात्मिक मार्ग के पंचाग्रि हठयोग में विगत पांच दिनो से अनवरत लगे हुए हंै। बताया गया कि दीपक तिवारी ने रीवा से बिना जूता-चप्पल के पैदल मुम्बई स्थित मुम्बा देवी तक का सफर पूरा कर अपनी तंत्र साधना को पूरा किया था और अब इसी तारतम्य में इस वर्ष भी अपनी तत्र साधना की पूर्णता के लिए पंचाग्रि हठयोग में विगत 25 मई से लक्ष्मणबाग मंदिर के गौशाला भूमि में बैठे हुए हैं। पंचाग्रि हटयोग के साधक अपने चारों ओर आग जलाकर प्रतिदिन भरी दोपहर अर्थात 11 बजे से 3 बजे तक नंगे बदन साधना में लीन रहते हैं। बता दें की अधिवक्ता दीपक तिवारी पांडेय टोला रीवा के रहने वाले हैं और निवर्तमान पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू के बड़े भाई हैं।
००००००००००००००