सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिलादंडाधिकारी के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में अमहिया पुलिस ने जिलाबदर के दो आरोपियों प्रिंस उर्फ़ लकी साकेत पिता बबलू उर्फ़ जयराज साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी विकास कालोनी थाना अमहिया जिला रीवा एवं निखिल साकेत पिता सुशील साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा को जिले की सीमा के बाहर जिला जबलपुर छोड़ा गया है। थाना प्रभारी के शिवा अग्रवाल ने साफ हिदायत दी है कि निर्धारित समय तक वह जिले की सीमा पर प्रवेश न करें और आदेश का पालन करें। बता दें कि चुनाव को लेके आदतन आरोपियो को जिले की सीमा से बाहर किया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्यवाही थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपने स्टाफ के साथ जिलादंडाधिकारी आदेश के पालन ऐसी नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनकर के निर्देशन और श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सच्चिदानंद प्रसाद के मार्गदर्शन में पूरा किया है।
000000