रीवा। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की समय सीमा खत्म हो गई। अंतिम दिन नगर सरकार की कुर्सी के लिए 9 और दावेदार सामने आ गए। अब रीवा महापौर की लड़ाई में 14 उम्मीदवार मैदान में उतर आए हैं। वहीं वार्ड वार्षदों के 90 नामांकन फार्म अंतिम समय तक जमा हुए। कांग्रेस की लिस्ट में अंतिम समय तक बदलाव होता रहा। तय उम्मीदवार भागते हुए नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंचे।
ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव में 11 से 18 तक नामांकन फार्म भरने के लिए समय निर्धारित किया गया था। शुक्रवार को भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शनिवार को महापौर प्रत्याशी छोड़ कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन की बारी थी। कांग्रेस की लिस्ट शुक्रवार को जिला स्तर से जारी हुई। इसके बाद शनिवार को अंत समय में भोपाल से भी संशोधित सूची जारी की गई। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी उहापोह की स्थिति में फंसे रहे। भोपाल से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन फार्म भरने उम्मीदवार कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशियों की भीड़ के कारण आंकड़ा भी 99 तक पहुंचा। इतना ही नहीं महापौर प्रत्याशी के लिए 18 जून को 9 नामांकन फार्म जमा हुए। इसके पहले 5 और कंडीडेट सामने आ चुके थे। ऐसे में अब महापौर के दावेदारों की लिस्ट लंबी हो गई है। अब महापौर की कुर्सी के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। नामांकन के बाद फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद नामवापसी के लिए समय दिया जाएगा। 22 जून तक नामवापसी होगी। इसी दिन चुनाव चिन्ह का भी आवंटन होगा।
14 उम्मीदवार महापौर चुनाव में हैं दावेदार
नगरीय निकाय चुनाव में रीवा नगर निगम के महापौर पद के लिए 14 उम्मीदवार सामने आए हैं। इसमें धनंजय सिंह निर्दलीय, अजय मिश्रा बाबा कांग्रेस, प्रबोध व्यास भाजपा, श्रीकृष्ण गुप्ता शिवसेना, नूरूल हसन निर्दलीय, रामानुज बहुजन समाज पार्टी, शैलेन्द्र कुमार निर्दलीय, दीपक सिंह आमद आदमी पार्टी, जय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी, चिकित्सामणि गुप्ता समाजवादी पार्टी, देवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय, प्रेमनाथ जायसवाल निर्दलीय, रामचरण शुक्ला निर्दलीय, अब्दुल बफाती अंशारी निर्दलीय शामिल हैं।
सिर्फ 2 युवा, बाकी सब अधेड़ और उम्रदराज
महापौर के दावेदरों में सिर्फ 2 ही कंडीडेट युवा है। धनंजय सिंह पिता वीरेन्द्र ङ्क्षसह की उम्र सिर्फ 34 साल है। इन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा है। इसके अलावा सभी कंडीडेट 35 साल से ऊपर और कुछ 50 और 60 पार हैं। धनंजय ङ्क्षसह के बाद चिकित्सामणि पिता गोकुल प्रसाद गुप्ता उम्र 35 साल है। दीपक सिंह पिता रोहिणी प्रताप उम्र 37 साल है। इसके अलावा अन्य सभी अधेड़ ही हैं। अजय मिश्रा बाबा 51 साल, प्रबोध व्यास 51 वर्ष, श्रीकृष्ण गुप्ता 45 वर्ष, रामानुज 53, शैलेन्द्र कुमार 48, जय प्रकाश 47, देवेन्द्र शुक्ला 51, प्रेमनाथ जायसवाल 52 और रामचरण शुक्ला 51 साल के हैं। सबसे उम्रदराज कंडीडेट अब्दुल बफाती की उम्र 63 साल है।
एक दिव्यांग ने भी ठोकी ताल
महापौर बनने की दौड़ में एक दिव्यांग शिक्षक ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। दिव्यांग का नाम प्रेमनाथ जायसवाल है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर खुद का गुजर बसर करता है। ट्यूशन पढ़ाकर ही राशि जुटाई और अब महापौर का चुनाव भी लडऩे के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उसे अपनी जीत पर भरोसा है।
०००००००००००००००