रीवा। जिले में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के सुगम प्रसव और एक-एक जीवन बचाने के उद्देश्य से रीवा की किलकारी पोर्टल का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि इस पोर्टल में एएनएम द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी हाईरिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती महिलाओं का पहली यात्रा में पंजीयन किया जायेगा। एक बार पोर्टल में पंजीयन पश्चात महिला को उसके प्रत्येक जांच एएनसी की तिथि को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जायेगी। साथ ही ये एसएमएस संबंधित आशा, एएनएम व फील्ड स्टाफ को भी दी जावेगी जिससे उसकी ट्रैकिंग भी की जा सके। पोर्टल में पंजीयन पश्चात हाईरिस्क प्रेग्नेंसी महिला अपने मोबाइल से लॉग इन कर अपने प्रत्येक जांच की तिथि पता कर सकेगी साथ ही समय समय पर गर्भावस्था से संबंधित जानकारियाँ, सुगम प्रसव हेतु स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित जानकारियाँ भी पढ़ सकेगी।
ऐप में गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की आपातकालिक स्थिति में महिला अपने लॉग इन से पैनिक बटन दबाने पर इसकी सूचना संबंधित आशा एएनएम व फील्ड स्टाफ को दे सकेगी जिससे समय से इलाज उपलब्ध कराया जा सके। आवश्यकता होने पर महिला अपने लॉग इन के माध्यम से ही एम्बुलेंस को भी सूचना दे सकेगी। प्रसव की तिथि पास आने पर इसकी सूचना सभी संबंधित आशा, एएनएम फील्ड स्टाफ व एम्बुलेंस को जावेगी। साथ ही एचआरपी महिला को अस्पताल में भर्ती होने की तिथि व अस्पताल के नाम की सूचना एसएमएस से भेजी जाएगी। जिससे उसका सुगम प्रसव हो तथा एक जीवन बचाया जा सके।
०००००००००००००००००००००