रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक के बाद एक सफल आपरेशन किए जा रहे हैं। हाल ही में सुपर स्पेशलिटी में 32 वर्ष के नागौद जिला सतना निवासी मरीज जो कि गठिया बात आंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस नाम की बीमारी से पीडि़त था, उसका सफल आपरेशन कर उसको राहत दी गई। बताया गयाकि मरीज चल पाने में भी पूरी तरह से समर्थ था, ढंग से बढ़ भी नहीं पा रहा था जिसका उपचार कर उसे राहत दी गई। मरीज़ की जाँच में पाया गया कि दोनों कूल्हा घुस चुके हैं और जॉइंट से चिपक गए जिससे उनको दर्द भी असहनीय हो रहा था, डॉ.अमित चौरसिया और डॉ.शुभम मिश्रा ने कूल्हा प्रत्यारोपण करने का निर्णय लिया।
तीन घंटे तक चला आपरेशन
अब समस्या यह थी की मांसपेशियों हड्डियों में चिपक रही थी जिसके बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया जोकि पूर्ण रूप से सफल रहा। दोनो चिकित्सकों ने सेरामिक की नॉन सीमेंटेड कूल्हा लगाया गया। कऱीब तीन घंटे ऑपरेशन चला। इसमें मरीज़ को दर्द न हों तो विशेष तकनीक का निश्चेतना दी गई। डॉ.आलोक सिंह, डॉ.राजीव द्विवेदी एवं डॉक्टर रवि प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मरीज़ को यह सर्जरी आयुष्मान योजना के अंतर्गत की गई।
10 में 6 बीमारी से पीडि़त
डॉ.शुभम मिश्रा ने बताया कि यह बीमारी विंध्य मेरे को 10 में से छह लोगों को है और यह बीमारी बीस साल से लेके पैंतालीस साल तक सबसे ज़्यादा पाई जाती हैशुरुआती में यह बीमारी गर्दन की हड्डी छाती एवं कि निचली रीढ़ की हड्डी को असर करता है और फिर धीरे धीरे ज्वाइंट के बंधन को और कठोर कर देता है।
०००००००००००००००