रीवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु निगम आयुक्त मृणाल मीना हर दिन शहर के लिए कुछ ना कुछ नया प्रयोग और नवाचार कर रहे हैं, जिससे रीवा शहर साफ सुंदर व स्वच्छ हो सके इसी कड़ी में उन्होंने शहर में आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की पहल की है। अब वार्डो को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। वह भी वार्ड में रहने वाले लोंगो की मदद से ही तो आइए अब हम आपके सवालों का जबाब देते हैं कि आखिर वार्ड को आत्मनिर्भर कैसे लोंगो की सहायता से बनाया जाएगा। नगर निगम अब वार्ड में सामूहिक रूप से गीले कचरे के निष्पादन हेतु गड्ढे बनाए जाएंगे एवं सूखे कचरे के निपटान हेतु एम.आर.एफ. सेंटर बनाए जाएंगे। आत्मनिर्भर वार्ड में लोग घरों से निकलने वाले गीले कचरे को गड्ढों में डालकर कंपोस्टिंग द्वारा खाद निर्माण का कार्य कर वार्ड में स्थित पार्क में उस खाद का उपयोग किया जाएगा साथ ही सूखे कचरे को भी अलग-अलग किया जाएगा एवं उसके निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी। अभी यह पहल सिर्फ कुछ चुनिंदा वार्डों में की जा रही है ताकि आगे आने वाले समय में सभी नागरिकों को प्रेरणा मिल सके और इसी प्रकार सभी वार्ड आत्मनिर्भर वार्ड बने और शहर में कचरे के उत्पादन में कमी आए तथा शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाने में सभी नागरिकों के सहयोग की अपील की गई है।