रीवा। नशुमक्ति अभियान व आमजन की सुविधा के लिए रीवा एसपी नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आप पुलिस की मदद ले सकते हैं, इसके लिए एक कॉल इस नंबर पर करना होगा। एसपी नवनीत भसीन ने आम जनता से अपील की है कि जिले में कहीं भी कोरेक्स, गांजा, अवैध शराब सहित संदिग्ध गतिविधियां देखने पर तत्काल पुलिस को इस नंबर 9479997171 पर सूचना दें। यहां खास बात यह है कि सूचना देने वालो के नाम को बिल्कुल गोपनीय रीवा पुलिस द्वारा रखा जाएगा। इसको लेकर रीवा पुलिस द्वारा लोगो के बीच में जागरूकता लाई जा रही है, स्कूल-कॉलेजो में भी इसको लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा छापामार कार्यवाही भी पुलिस द्वारा लगातार होटल-लॉजो में की जा रही है। पुलिस की सख्ती से नशा करोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।