सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा करायेगा। यह परीक्षा अब 26 अगस्त की जगह 7 सितम्बर को होगी। विश्वविद्यालय ने फिर से तिथि में संशोधन कर परीक्षा को एक महीने के लिए आगे खिसका दिया है। करीब चार वर्ष बाद रिक्त 950 सीट के लिए यह परीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन पंजीयन आवेदन फार्म जारी हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के शोध संचालनालय मेें आवेदन की हार्डकॉपी दस्तावेजों सहित जमा करनी होगी। दस्तावेज जमा करने के लिए 12 अगस्त तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है।
गौरतलब है कि इसके पहले सत्र 2018-19 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय ने मार्च 2018 में कराई थी। अब इतने समय उपरांत पुन: विश्वविद्यालय उक्त परीक्षा कराने की स्थिति में आया है। विश्वविद्यालय शोध संचालनालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 29 विषयों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इन 29 विषयों की ही 950 सीट में उक्त प्रवेश परीक्षा होने जा रही है।
इसके साथ ही अब उपलब्ध गाइड की सूची भी अगले महीने तक जारी हो सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा तदुपरांत मुख्य परिणाम जारी किए जायेंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी कोर्सवर्क में शामिल हो सकेंगे। ०००००००००००००००००००