रीवा। शहर के समान थाना अंतर्गत एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां एक युवक ने अपनी ही चाची को एक कमरे में बंद कर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया और गले और हाथ की नस काट दी, इसके बाद युवक ने खुद पर ब्लेड से हमला कर दिया और दोनो के बीच चले खूनी खेल के बाद दोनो ही कमरे में पड़े रहे, देर शाम जब युवक का चाचा वापस लौटा तो पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मामले को प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, चर्चा है कि युवक का अपनी चाची के साथ ही प्रेम प्रसंग था और इसी बात को लेकर युवक ने यह कदम उठाया, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला समान थाना क्षेत्र के बाणसागर वार्ड क्रमांक 26 का द्वारिका स्कूल के समीप का है, मिली जानकारी के मुताबिक महिला निवासी सिगटी थाना गढ़ हाल क्षत्रपति नगर समान थाना के पास रहती है। जहां शुक्रवार की शाम 4 बजे आरोपी निवासी सिगटी थाना गढ़ पहुंचा। जिसने महिला की सास और बेटे को कमरे से बाहर निकाल दिया। फिर खुद महिला के साथ कमरे के अंदर बंद हो गया। दावा है कि आरोपी पहले महिला के साथ कहासुनी की। फिर ब्लेड से हमला करता रहा। अंदर महिला चीखती चिल्लाती रही। बाहर बेटा व सास फफक-फफक कर रोते रहे।