रीवा। एसटीसी में प्रभारी के पदस्थ होते ही विभाग फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां लाखों रुपए का विद्युत सामग्री गायब हो गई है। स्टोर के अंदर रखा सामान चोरी होने से हड़कंप मच गया है। आने जाने का सिर्फ एक ही मार्ग है। ऐसे में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों ने इस चोरी की शिकायत अमहिया थाना में दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि एसटीसी विभाग का स्टोर शहर संभाग के गल्ला मंडी में मौजूद है। इसके प्रभारी इस समय एई आशीष बैन है। इसके पहले यह पूर्व संभाग में डीई के पद पर रहे। इन पर कई तरह के अनियमितता के आरोप लगे। गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने मामले में कई शिकायतें और जांच कराईं थी। गुढ़ विधायक की शिकायतों के कारण ही इन्हें पूर्व संभाग से हटाकर एसटीसी में पदस्थ किया गया। यहां पहुंचते ही घालमेल शुरू हो गया है। हद तो यह है कि जिस विभाग के स्टोर में सालों से कोई सामान इधर से उधर नहीं हुआ। वहां लाखों की चोरी हो गई। स्टोर का ताला लगा रह गया और अंदर रखा बिजली का उपकरण गायब हो गया। हद तो यह है कि बाहर से कोई इसे चोरी करके भी नहीं ले जा सकता। विभाग के अधिकारियों की ही मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की बात प्रकाश में आने के बाद अमहिया थाना में पहुंच कर अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है।…
विभाग के कर्मचारियों ने ही पार कर दिया सामान
एसटीसी के स्टोर से लाखों रुपए का उपकरण गायब हुआ है। इसे बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह से चुरा कर नहीं ले जा सकता। इसमें विभाग के ही कर्मचारी की मिली भगत संभव है। महीनों से यहां रखे उपकरणों को धीरे धीरे कर गायब कर दिया गया। इसमें ठेकेदारों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस जांच में ही सच सामने आ पाएगा।
सिर्फ एक ही इंट्रेेंस और एग्जिट गेट है
शहर संभाग में आने और जाने का एक ही रास्ता है। यहां से बाहरी व्यक्ति का कोई सामान लेकर निकल जाना मूमकिन नहीं है। यहां सब की नजर रहती है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले वाहनों से ही विद्युत उपकरण को बाहर निकाला गया होगा। स्टोर में रखा गया बिजली का उपकरण काफी पुराना बताया जा रहा था।
वर्सन….
विभाग से शिकायत आई है। जांच की जा रही है। एक लाख से अधिक का सामान चोरी होने की बात कही गई है। विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
दीपक तिवारी
थाना प्रभारी, अमहिया
००००००००००००००००००