nn
रीवा/सीधी। सीधी जिले के यातायात सुबेदार (Bhagwat Prasad Pandey) पर दुष्कर्म का आरोप है, वहीं दूसरी ओर जिस महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है उसे भी मीडिया रिपोर्ट्स व सुबेदार (Bhagwat Prasad Pandey) के परिजन द्वारा जालसाज बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स कह रहीं है कि महिला ने पहले भी कई बड़े नामी लोगो को इस तरह से फंसाने का काम किया है और उनमें से कुछ लोग बेगुनाह भी साबित हुए हैं। हालांकि अब यह चर्चाएं कितनी सच है और कितनी गलत यह तो समय ही बताएगा और पुलिस जांच में ही सामने आएगा लेकिन जिन यातायात सुबेदार भागवत प्रसाद पांडेय पर दुष्कर्म का आरोप है, उनकी छवि लोगो के बीच में एक नेकदिल इंसान और स्टॉर की है। उन्हें लोग राबिनहुड पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) के नाम से भी जानते हैं, वह लोगो के बीच में खासा फेमस हैं। कोविड काल में उनका अनोखे अंदाज से लोगो की मदद करना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना रहा। लॉकडाउन के दौरान उन्हें जब भी कोई सड़क पर दिखाई देता था तो वह उसे बड़े प्यार से (अरे भैया, ओ भैया) कहकर रोकते थे। पूछते हैं, कहां घूम रे हो, क्यों घूम रे हो, अगर सामने वाले का कारण सचमुच एकदम ज़रूरी लगता है, तब तो जल्दी काम खत्म करो, मास्क पहनो और घर जाओ कहकर छोड़ देते हैं। लेकिन अगर कारण बहानेबाजी लगे, तब तो भई आगे जाने ही नहीं देते। कुछ-कुछ को तो उठक-बैठक भी लगवा देते थें। हालांकि मामले में दोनो पक्षो के अलग-अलग तर्क हैं, दोनो ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में भी दोनो को अलग-अलग तरह से बताया जा रहा है, किसी रिपोर्ट्स में भागवत पांडेय को सही बताया जा रहा है और महिला को जालसाज बताया जा रहा है तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स में महिला को पीडि़त बताते हुए भागवत पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) को गलत बताया जा रहा है। अब हकीकत तो पुलिस की जांच में ही सामने आएगी।
nn
nn
मुसीबत में सीधी के राबिनहुड पांडेय…(click)
nn
nलोगो की मदद के लिए चर्चा में…
nबता दें कि भागवत प्रसाद पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) की पहचान लोगो के बीच में एक मददगार के रूप में है, वह जब कोविड काल में बाहर निकलते तो लोगो की मदद करते, फेसबुक पर लाइव रहकर लोगो को बाहर का पूरा हाल दिखाते और घर पर रहने के लिए बोलते, कहते मैं बाहर हूं आप घर में सुरिक्षत रहो। प्रवासियों की हर संभव मदद करते दिखते। लोगो को मास्क के अलावा खाने-पीने की सामग्री भी दिया करते थे।
nn
nn
महिला के जाल मे यूपी के भाजपा विधायक से लेकर एमपी से रीवा जोन के थाना प्रभारी तक जा फंसे…(click)
nn
nn
nn
nn
nn
nबिग-बॉस से भी मिला था आफर
nबताया जाता है कि (Bhagwat Prasad Pandey) यूट्यूब र्आैर फेसबुक सहित इंस्ट्राग्राम में फेमस होने के बाद इनको बिग बास से आफर आने की बात सामने आई थी। जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बिग बॉस को मना कर दिया था। यह कहकर ठुकरा दिया कि आपके यहां मेरे मिजाज के हिसाब से चीजें नहीं है। इसके साथ ही कुछ फिल्मों के भी प्रस्ताव आए हैं। उनका कहना था कि वर्दी हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि इनकी कमाई को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उनके नाम का फेज व एकाउंट चलाते हैं उसी से आई कमाई को जनता के बीच खर्च कर देते हैं और रसीद भी दिखा देते है।
n००००००००००००००००