रीवा। नगर निगम की परिषद् पर अब भाजपा का कब्जा है, इस कब्जे के पहले शपथ लेने के बाद भाजपाईयों के गायब होने व तीर्थ यात्रा पर जाने की चर्चाएं जोरो पर थी, तरह-तरह की बाते हो रही थी कि भाजपा पार्षद शपथ लेने के बाद यहां गए और यह किया-वह किया लेकिन अब इन चर्चाओं को प्रमाणित कर रही कुछ तस्वीरे शोसल मीडिया में वॉयरल हो रही हैं, इन तस्वरो में भाजपा के पार्षद पार्टी मनाते दिख रहे हंै, कोई पूल पार्टी में व्यस्त हैं तो कुछ लोग अलग इंज्वॉय कर रहे हैं।
कई तस्वीरे शोसल मीडिया में वॉयरल हो रही है। बता दें कि भाजपा के पार्षदों ने महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पहले ही शपथ ले ली थी और उसी दिन उनके एक साथ रीवा से बाहर जाने की खबरे सामने आई थी कि सभी पार्षद एक साथ पार्टी मनाने गए हैं, इसका कोई प्रमाण नहीं दिया जा रहा था। कांग्रेस का आरोप था कि भाजपा ने पार्षदों को बाहर ले जाकर बंधक बना लिया है और यह सब परिषद् में कब्जा जमाने के लिए किया जा रहा है, हालांकि हुआ पार्षदों ने एक तरफा वोटिंग कर भाजपा का अध्यक्ष बना दिया।
वहीं अब पार्षदों के टूर की कुछ तस्वीरे वॉयरल हो रही है जिसमें भाजपा पार्षद पार्टी मनाते दिख रहे हैं। बता दें कि यह कोई इकलौता रीवा नगर निगम नहीं है जहां भाजपा पार्षद शपथ के बाद गायब हुए हैं इसी प्रकार से जबलपुर, ग्वालियर सहित छिंदवाड़ा नगर निगम की तस्वीरें भी वॉयरल हुई है। इन तस्वीरो को देख लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं, कहा जा रहा है अभी तक विधायक गायब होते थे अब पार्षद भी गायब हो रहे हैं। इन वॉयरल तस्वीरो को लेकर कहा जा रहा है कि यह भाजपा पार्षदों के भ्रमण के दौरान की ही हैं, जिसमें पार्षदों के अलावा उनका परिवार व कार्यकर्ता भी गए हुए थे।
००००००००