चुरहट. विंध्य एकेडमी चुरहट शिक्षा के क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छू रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय से दो छात्रों अमित साहू पिता राजेश साहू तथा शिवांश चौधरी पिता रुपेश चौधरी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 6 के लिए हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा को लेकर छात्र एवं छात्राओं का उत्साह बना रहता है।
प्रायवेट विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों में यह कंपटीशन रहता है कि मेरा नंबर कब नवोदय विद्यालय में लग जाए और मैं अच्छे अंक से विद्यालय में प्रवेश पाऊं। प्रति वर्ष जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देखने को मिलती है।
छात्रों के चयन पर विद्यालय के संचालक बालेंद्र मिश्रा एवं विद्यालय के प्राचार्य कृपा शंकर द्विवेदी द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के सराहनीय कार्य पर शिक्षकों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस हर्ष के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।