Video and photo of Rewa's student went viral on social media
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने अपनी सहेली सहित उसके बॅायफ्रैंड के साथ की फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने बताया कि उसके द्वारा मामले की शिकायत पहले इंदौर में की गई थी इसके साथ ही समान थाना में भी शिकायत की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। सोमवार को पीडि़ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।
जहां उसने बताया कि वह इंदौर में अपने सहेली के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी वो साथ ही एक रूम में रहती थी। इसी बीच उसकी पहचान विपिन सोनी निवासी मनिकवार से हुई। लंबे समय तक मेलमिलाप के कारण दोनों की दोस्ती हो गई। छात्रा के पिता ने बताया कि इस बीच उसके साथ रहने वाली सहेली और उसके ब्वायफ्रेंड ने मिलकर उसकी लड़की व विपिन सोनी के साथ की कुछ फोटो और वीडियो बनाए जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है।
पीडि़तों ने बताया कि बीते 1 तारीख से यह फोटो सोशल साइट पर उसकी सहेली द्वारा पोस्ट की जा रही है, जिसकी शिकायत उसने इंदौर सहित रीवा के समान थाने में की है लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिला है। पीडि़त छात्रा व उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।