Upsc Result Out: रीवा जिले के अंकेश वर्मा ने भी यूपीएससी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण की है। अंकेश को 813वीं वरीयता प्राप्त हुई है। मूलत: रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत पुरवा पहडिय़ा निवासी अंकेश की शिक्षा रीवा और भोपाल में हुई। अंकेश ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की। अंकेश ने वर्ष 2019 में एमपीपीएससी परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, जिसके चलते वह अभी उद्योग विभाग दमोह में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत् हैं। अंकेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता गीता वर्मा, पिता निराला वर्मा, गुरु संजय जैन, भाई विनीत, बहन निधि को दिया है।
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए। जारी परिणाम में शहर के हेडगेवार नगर निवासी मीना बंसल पत्नी स्व. अरुण बंसल की बेटी वेदिका बंसल ने सफलता प्राप्त की है। वेदिका ने पूरे भारत में 96वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया।
बचपन से उच्च सेवा के प्रति आकर्षण के चलते वेदिका ने पूरे लगन से अपनी पढ़ाई जारी रखी और प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, डॉ हरिओम गुप्ता, डॉ सुभाष अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।