रीवा। शुक्रवार की सुबह जनेह थाना क्षेत्र में नवनिर्वाचित पति के हत्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस टीम ने पोल्ट्री फार्म में पड़ी लाश को बाहर निकाल दिया है, इस मामले के बाद ग्रामीणों को खासा आक्रोश है और वह आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर चक्काजाम कर चुके हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भारी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है मामला…
बता दें कि जनेह थानो क्षेत्र के पनासी ग्राम पंचायत के कपौरा सरपंच के पति जितेन्द्र सिंह पटेल के लाश पौल्ट्री फार्म में पड़े होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया तो शव कुर्सी में जला हुआ पड़ा था, इसके साथ ही शव के आस-पास करंट प्रभावित विद्युत तार पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है, सरपंच पति को पहले करंट दिया गया और इसके बाद कैरोसीन डालकर उन्हें जिंदा जला दिया गया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश में हत्या की गई है, ग्रामीण गांव के ही कुछ युवको पर आशंका जताकर उन्हें पकडऩे की मांग कर रहे है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वह तनाव की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है।
पोल्ट्री फार्म में सोता था मृतक
बताया गया कि सरपंच पति जितेन्द्र सिंह पटेल गांव में ही पोल्ट्री फार्म संचालित करता था और वह रात में वहीं रूकता व सोता था, रोजाना की तरह वह गुरुवार रात को भी पोल्ट्री फार्म गया हुअ था। सुबह उसकी लाश कुर्सी में जली हुई मिली है।
०००००००००००