रीवा। महिला से एक तरफा इश्क में अश£ीनता करना सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ्य एएसआई कामता सिंह को महंगा पड़ गया। बता दें कि पुलिस की जांच में पाया गया कि शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहे आडियो में एएसआई कामता सिंह ही महिला से बात कर रहे थे। फिर क्या था एसपी नवनीत भसीन ने ऐसे पुलिसकर्मी के कृत्यो पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शोसल मीडिया में एक आडियो वॉयरल हुआ था, जिसमें एक पुलिस कर्मी द्वारा थाने में आई पीडि़त महिला से अश£ीनता भरी बाते करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की इक्छा जाहिर कर रहा था। आडियो वॉयरल होने के बाद से ही यह कहा जाने लगा कि यह आडियो सिटी को कोतवाली में पदस्थ एएसआई का है, पुलिस महकमे में भी वॉयरल आडियो से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की जांच की जाने लगी। सामने आया कि यह वॉयरल आडियो में बात कर रहा एएसआई कामता सिंह है जो कि सिटी कोतवाली थाना ही में पदस्थ्य है, जिसके द्वारा पीडि़त महिला से मदद के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जा रही थी।
बता दें कि वहीं एक वीडियो आरक्षक का वृद्ध के साथ सरेआम मारपीट का वॉयरल हुआ था जिसमें जिले के लौर थाने में पदस्थ आरक्षक अनंत शर्मा को भी इस मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया है।