सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रीवा में ऑटो से मेडिकल कालेज के लिए निकली एमबीबीएस की छात्रा कानपुर स्टेशन पर रोटी हुई मिली। छात्रा किन परिस्थितियों व किस तरह से कानपुर पहुंची वह खुद नही बता पा रही है। पूरा मामला संदिग्ध है। हालांकि कानपुर पुलिस की सूचना पर रीवा पुलिस कानपुर पहुँची है और वहां से छात्रा को लेके रवाना भी हो गई है। इधर छात्रा के घर राजस्थान में सूचना दे दी गई है वह भी रीवा आएंगे।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रही प्रथम वर्ष की छात्रा रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। सूत्रों के अनुसार छात्रा अर्जुन नगर के एक प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी। बीते 3 दिन पूर्व छात्रा कॉलेज के लिए निकली और वापस नही लौटी। सूत्रों की माने तो इसकी सूचना हॉस्टल वालो ने पुलिस को भी दी। वहीं शुक्रवार को छात्रा के कानपुर स्टेशन में मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
जिसके बाद पुलिस उसे लेने रवाना हुई और लेकर लौट रही। 19 वर्षीय छात्रा ने फिलहाल कानपुर पुलिस की पूंछतांछ में कुछ स्पष्ठ नही बताया है वह खुद नही जानती की वह कानपुर तक कैसे पहुँचजी क्योंकि वह ऑटो में मेडिकल कॉलेज निकली थी। वहीं अब घटना के बाद से इसे नदी अपराध के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि इस प्रकार की रहस्यमय घटनाएं रीवा में नही हुईं। पुलिस की जांच के बाद ही कुछ स्पस्ट होगा कि आखिर छात्रा वहां पहुंची कैसे।