रीवा। मऊगंज के पथारिया हाइवे में मिले बमनुमा इलेक्ट्रानिक डिवाइस को बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कर दिया है, यह बम था या कुछ और अब तक क्लीयर नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन इसे पूर्व की तरह मिले बमनुमना इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसा बता रही है और इसे डिफ्यूज करने की बात भी कर रही है। बता दें कि शनिवार की सुबह 100 डॉयल को सूचना दी गई थी कि रीवा-बनारस हाइवे में मऊगंज पथारिया के समीप बम रखा हुआ है, जिसकी सूचना रीवा पहुंची थी और मौके पर पुलिस पहुंच आवागमन को रोका और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और इस बमनुमा बाक्स को कब्जे में लिया और इसे डिफ्यूज किया। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। घंटो आवागमन प्रभावित रहा और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुटी रही।
पत्र का नही निकल रहा मतलब
बता दें कि अब तक जिन जगहों पर भी इस प्रकार के बमनुमा डिवाइस मिले हैं, वहां एक पत्र भी मिला है, इस पत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कुछ और लिखा हुआ है। जिसका स्पष्ट मतलब अब तक निकल कर सामने नहीं आया है, हालांकि खूफिया जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई है, जल्द ही पुलिस आरोपी को पकडऩे की बात कर रही है। मऊगंज में भी पत्र मिला था जिसे अपने कब्जे में पुलिस ने लिया है और जांच की जा रही है। इस प्रकार की आतंकी गतिविधियों से अब डर भी लोगो के बीच में पैदा हो रहा है, हाइवे में ही इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के भी कई मतलब निकाले जा रहे है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस बार मिले टाइमिंग बमनुमा डिवाइस का आकार पिछले की अपेक्षा काफी बड़ा है।
10 हजार का ईनाम घोषित
वहीं इधर मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बम की अफवाह फैलाने व बम जैसी डिवाइस रखकर लोगो को परेशान करने वाले के संबंध में सूचना देने पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी प्रकार के संदिग्ध वाहन, असामाजिक तत्व व सामग्री दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे। इसके लिए नंबर भी जारी किए गए है। विंध्य वाणी न्यूज की जनता से अपील है कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें व जारी नंबर 7049122399 व 9479691777 पर तत्काल सूचना दे क्योंकि हम सब मिलकर इन अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त में ला सकते हैं।
००००००००००००००