Trs College Rewa: Workshop based on Lab Equipment Jail Documentation System organized:रीवा। शहर में स्थित ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में प्राणि शास्त्र और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से एक दिवसीय वर्क शॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व बैंक की परियोजना के अंतर्गत प्रदान किए गए लैब उपकरण जेल डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
-
टीआरएस कॉलेज में जेल डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम पर कार्यशाला आयोजित
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी उपस्थिति रही। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि डीएनए आइसोलेशन तथा आर एफ एल पी मॉलिक्युलर बायोलॉजी से संबंधित जेनेटिक इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर और प्रोटीन उत्पादन एवं मेडिसिन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राणी शास्त्र एवं बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। बता दें कि विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी के कुशल निर्देशन में छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलता है और यही वजह भी है कि विभाग से निकले छात्र प्रतिष्ठित जगहों पर कार्यरत है, केवल देश ही नहीं विदेशों में भी रीवा व टी आर एस कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश साहू, डॉ कल्पना त्रिपाठी, डॉ अनु तिवारी, डॉ विवेक यादव, डॉ पारसमणी चतुर्वेदी, डॉ अंबर शुक्ला, डॉ सविता चक्रधारी, प्रोफेसर ललिता मिश्रा, प्रोफेसर ज्ञानेंद्र तिवारी, प्रोफेसर संध्या सिंह, प्रोफेसर सुधा मिश्रा आदि प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।