बाजार में फोर व्हीलर का कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है एक के बाद एक शानदार मॉडल फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनी लॉन्च कर रही। हालाते हैं कि जैसे कोई मॉडल उपभोक्ताओं को पसंद आता है और ज्यादा बिकने लगता है तो दूसरी कंपीटीटर कंपनी उसका तोड़ निकालकर नया मॉडल लांच कर देती। हाल ही में टोयोटा कंपनी ने एक नया मॉडल लॉन्च किया है, इस मॉडल में फॉर्च्यूनर जैसे इंजन का दावा किया गया है।
Toyota Corolla Cross SUV इंजन:
जी हा हम बात कर रहे हैं Toyota Corolla Cross SUV की जो इन दिन खूब चर्चाओं में हैं। यह गाड़ी आपको 26 kmpl का माइलेज प्रदान कर सकती है। जिसमें 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ब्लाइंड-स्पॉट जैसे नए प्रीमियम फीचर्स कंपनी द्वारा शामिल किए गए हैं। बताया गया कि इस कर की संभावित कीमत बेस प्राइस 14 लख रुपए से शुरुआत है।