Torn flax hanging in the gantry gate of Rewa inviting death:रीवा। शहर में दोपहर बाद हुई वर्षा एवं आंधी के कारण शहर में लगे तमाम होर्डिंग एवं फ्लैक्स फट कर उड़ गये और कुछ जगह फटे फ्लैक्स बीच सड़क पर झूलते रहे। जिससे कई वाहन दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे। शहर के हर मार्ग पर बने गेंट्री गेट में प्रचार के लगाये गये फ्लैक्स तेज आंधी आने के कारण नष्ट हो गये। इनके अवशेष ऊपर से नीचे तक सड़क पर झूलते फटे फ्लैक्स के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहा।
शहर में कई स्थानों पर मौत को दावत देते गेंट्री गेट में झूल रहे फटे फ्लैक्स को हटाने का प्रयास न तो ठेेकेदार द्वारा किया गया और न ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस नई मुसीबत पर ध्यान दिया गया। सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के आगे उर्रहट में शराब दुकान के पास स्थित गेंट्री गेट में बहुत ही खतरनाक ढंग से फटे फ्लैक्स के टुकड़े झूल रहे थे। देर रात तक इन्हें सड़क से हटाने का प्रयास नहीं किया गया।
हालत यह रही कि शाम को अंधेरा होने के बाद कई वाहन चालक अचानक फटे फ्लैक्स के सामने आ जाने के कारण दुघटना का शिकार होते-होते बचे। यहां पर फटे फ्लैक्स गेंट्री गेट के ऊपर से लेकर नीचे तक झूलते रहे और इससे बचकर लोग निकलते रहे। इससे नगर निगम प्रशासन किस तरह चुस्ती के साथ काम करता है, इसकी भी पोल खुल कर सामने आ गई है।