This model of APSU REWA has been approved by the Government of India, great news:रीवा। अवधेेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. समता शुक्ला, डॉ. उदिता सिंह एवं डॉ.अरविंद त्रिपाठी के हर्बल औषधियों के शुद्धिकरण में एच. पी. एल. सी. तकनीक के ऊपर किये गये शोधकार्य में व इस शुद्धिकरण प्रक्रिया को उन्नत रूप देने का वैज्ञानिक मॉडल भारत सरकार के पेटेंट विभाग द्वारा स्वीकृत कर इसका पेटेंट उपरोक्त वैज्ञानिकों को दिया गया है।
इस प्रक्रिया में हर्बल औषधियों को बेहतर शुद्धिकरण करने और उनकी गुणवत्ता सुधार करने में मदद मिलेगी। इस कार्य में इंदौर के कुछ वैज्ञानिकों द्वारा भी संयुक्त रूप से शोधकार्य में मदद की गई।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य, कुलसचिव डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार, विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार तिवारी, आई. क्यू. ए. सी. डायरेक्टर डॉ. अतुल पाण्डेय एवं समस्त शिक्षकों सहित मीडिया प्रभारी डॉ. नलिन दुबे ने शुभकामनाएं देते हुये हर्ष व्यक्त किया है।