This intersection of Rewa city has become an accidental point, be careful
विंध्य वाणी, रीवा।शहर का पुलिस लाइन चौराहा एक्सीडेंट पॉइंट बनता जा रहा है। तडके यहां फिर एक सडक दुर्घटना हो गई। सिंगरौली से नागपुर जाने के लिए निकले लोग यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गए। कार में सवार माँ-बेटा घायल हुए हैं। बताया गया है कि कार में सवार लोग बैढन सिंगरौली से इलाज के सिलसिले में नागपुर जाने के लिए रात में निकले थे। यहां तडक़े चार बजे पहुंचे और पुलिस लाइन चौराहा में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
बताया गया है कि बैढ़न निवासी रामलल्लू वैश्य लकवा से ग्रसित हैं, जिनका उपचार नागपुर में चल रहा था। परिवार के लोग इलाज के लिए कार से ले जा रहे थे। बताया गया है कि कार में रामलल्लू समेत पांच लोग थे। इनमें से रामलल्लू की पत्नी सुधा और पुत्र अमित को चोट लगने पर इलाज के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं गुरुवार की रात को ठीक उसी जगह पर तेज रफ्तार बुलेट से आ रहे युवक ने रोटरी में टक्कर मार दी जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई है और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि युवक की पहचान जितेंद्र सिंह निवासी चुरहट के रूप में हुई है।
भ्रमित होते हैं वाहन चालक पुलिस लाइन चौराहा की रोटरी काफी
बड़ी है। रोटरी के अंदर पौधे आदि भी बड़े-बड़े लगे हैं। इस वजह से सामने की ओर से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। ऐसे में यहां वाहन चालक अक्सर भ्रमित होते हैं। इस चौराहे में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने की भी आवश्यकता है। रोटरी का आकार भी कम किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
बीते दिवस तीन वाहन टकराए
हाल ही में इस चौराहे में तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। एक कार को रोटरी से जाकर टकराई थी। इस चौराहे में जिस तरह रात के समय दुर्घटनाएं बढ़ी है, उससे यहां ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। यहां दुर्घटना की क्या वजह है, इसे देखकर दूर किया जाना चाहिए।