They will get free Rs 10,000 from the government, before 31st May :रीवा। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे ंपदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों से वर्ष 2024 की राज्यस्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को राशि 10000 रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को राशि 8000 रुपए एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को राषि 6000 रुपए खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2023 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई 2024 तक स्वीकार किए जा सकेंगे।
खेलवृत्ति हेतु आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। 31 मई 2024 के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
०००००००