These two girl students of Rewa achieved big achievement, will go to Bilaspur today:रीवा। मध्यपादेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की प्रतियोगिता 8 एवं 9 जून को जबलपुर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय क्र.2 की संयोगिता पटेल कक्षा 12 ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर रीवा जिले का नाम रोशन किया तथा मानसी सिंह डिस्क्स थो में दूसरे स्थान पर रहीं।
19वीं नेशनल यूथ ऐथिलेटिक्स चेम्पियनशिप एथिलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आगामी 15 से 17 जून तक आयोजित की जा रही है जिसमें अपनी प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दोनों प्रतिभागी आज 14 जून को बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। खेल शिक्षिका नूर बानो की मेहनत रंग लाई जो भीषण गर्मी में भी विद्यालय परिसर में कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दे रही हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य योगेश पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।