These pigeons showed tricks in Rewa, crowd gathered to watch: जहां लोग आज क्रिकेट के दीवाने हैं वही दूसरी ओर विलुप्त हो रहे पुराने खेलों मे भी रुचि दिखना शुरू हो गया है। कबूतरबाजी प्रतियोगिता विगत दिनों सम्पन्न हुई, जिसमे शहर के बिछिया निवासी गुलाम मोहम्मद टीपू एवं घोघर निवासी बादशाह खान व रौनक खान के कबूतरों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता एक दिन की ही आयोजित कराई जाती है, लेकिन खास बात यह थी कि आयोजकों ने इसे एक दिन में न करा कर बल्कि पांच दिन की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे भाग लेने वाली सभी टीमों ने कबूतरबाजी मे काफी मेहनत की। इस प्रतियोगिता में कबूतरों के ऊपर रंग लगा कर उड़ाया जाता रहा और इसमें एम्पायर भी नियुक्त रहे। इन पांच दिनों में विजेता रहे गुलाम मोहम्मद टीपू बिछिया ने पहला स्थान एवं द्वितीय स्थान फूलबाबू घोघर, तृतीय स्थान महबूब भाई घोघर ने हासिल किया।
उस्तादी कप में विजेता को 21,000/-रूपये नकद एवं कप दिया गया। उप विजेता एवं एम्पायरों को शील्ड प्रदान की गयी। इस प्रतियोगिता मे 08 एम्पायरों ने एम्पायरिंग की, जिनमे सनी खान, जाहिद खान, ईमान खान, कामरान खान, रमजान खानू, टीपू खान, आलोक सोनी शामिल रहे। उम्मत-ए-मोहम्मदिया कमेटी के संयोजक शुएब खान, मोहसिन खान, शाहिद खान, राज खान, मुस्तहाक खान, मकदूम खान, वाइज खान, गोलू, वाशिद आदि ने बधाई दी है।