these-18-trains-have-been-cancelled-are-you-also-planning-to-travel-in-them:भोपाल। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-डा. अंबेडकर नगर खंड के रौली-डा. अंबेडकर नगर स्टेशन यार्ड के मध्य लाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली 18 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
पश्चिम मष्टा रेल पर गर्मियों में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़तीसंख्या को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से तीनों मंडलों पर स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल मंडल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट, लगेज. अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 70 हजार प्रकरण दर्ज किए गए है। रेलवे ने चार करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों सेवसूल किया है। पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को आरामदायक एवं सुगम यात्रा कराने के लिए ट्रेनों में महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश केनिर्देशन पर टिकट जांच अभियान शुरू किया गया। पमरे के तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों एवं स्टेशनों पर टिकट जांच अभियानों में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में अप्रैल में एक लाख 88 हजार मामले पकड़ गए। साथ ही अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित 13 करोड़ 41 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। वर्ष 2023 की 9 करोड़ 63 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जोकि 39 प्रतिशत अधिक है।