There is a lot of arbitrariness in this college of Sidhi, complaints from the staff including the principal: प्रदेश सरकार ने कई नवीन महाविद्यालय खोले जिससे की छात्रों का े उच्च शिक्षा असानी से मिल सके लेकिन इन नवीन महाविद्यालयों की व्यवस्था संभाल रहे प्राचार्यो की मनमानी से छात्रों को इनका लाभ तो नहीं ही मिल रहा है, उल्टा स्टॉफ को भी परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक मामला सीधी जिले के शासकीय कॉलेज खड्डी का सामने आया है। जिसकी शिकायत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा से की गई है। शिकायत में अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने बताया है कि सीधी जिला में शासकीय महाविद्यालय खड्डी खोला गया है, जहां का प्रभारी प्राचार्य डॉ.विनोद दुबे को बनाया गया है व उनके अलावा सुखसेन नाम का एक और कर्मचारी जो अपने आप को नियमित कर्मचारी व लिपिक बताता है। प्रभारी प्राचार्य व सुखसेन अपने दायित्वों के प्रति काफी लापरवाही कर रहे हैं। प्राभारी प्राचार्य को जब से महाविद्यालय की जिम्मेदारी मिली है वह कभी आते ही नहीं। वहीं नियमित कर्मचारी सुखसेन भी कभी कभार महाविद्यालय आते हैं व मनमानी आकर हस्ताक्षर कर लेते हैं। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
स्थानीय अतिथि विद्धान के भरोसे व्यवस्था
शिकायत में बताया गया है कि महाविद्यालय में वहीं के रहने वाले अतिथि विद्धान अजय सिंह को प्राचार्य द्वारा मौखिक रूप से अपनी जिम्मेदारी दे रखी है, जो अन्य अतिथि विद्धानों व स्टॉफ को प्राचार्य बनकर धौंस दिखाने का काम व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए। जिसके चलते महाविद्यालय में मनमानी का महौल है। अधिवक्ता ने एडी से मांग की है कि मनमानी का निरीक्षण कर लापरवाही के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाए ताकि छात्रों के लिए खोले गए इस महाविद्यालय में व्यवस्थाएं ठीक हो सके व इसका लाभ छात्रों को मिल सके।
————
नियम विरूद्ध नियुक्ति की चर्चा
अधिवक्ता ने एडी को बताया कि अतिथि विद्धानों के बीच चर्चा है कि कॉलेज में पदस्थ्य अतिथि विद्धान अजय सिंह खड्डी महाविद्यालय में पदस्थ्य होने के पहले शहीद केदार नाथ महाविद्यालय मऊगंज में पदस्थ्य थे, जहां से वह नियम विरूद्ध फालेन आऊट हुए और खड्डी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जानी चाहिए कि अजय सिंह के फालेन आऊट होने का कारण क्या रहा। जिससे इन चर्चाओं में कितनी सत्यता है यह भी सामने आ जाएगा। मौखिक प्राचार्य से इसकी शिकायत हो चुकी है लेकिन उनके द्वारा जांच नहीं की गई।
०००००००००००००
खड्डी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व कुछ स्टॉफ के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जाएगी। यदि गलती है तो कार्यवाही की जाएगी।
आरपी सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा संभाग।
००००००००