The woman who went from her parents’ house to her in-laws’ house was beaten mercilessly, humanity is ashamed:रीवा। मनगवां थान क्षेत्र के नदहा गांव में शुक्रवार को मायके से ससुराल आई विवाहिता के साथ उसके ससुर व जेठ ने मारपीट की। मारपीट से घायल महिला के शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत मनगवां थाना में दर्ज करवाई है। बताया गया कि संगीता विश्वकर्मा पति नवनीत विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी नदहा की शादी वर्ष 2011 मे नवनीत विश्वकर्मा पिता शिवकुमार विश्वकर्मा निवासी नदहा के साथ हुई थी, उसके दो लड़के भी हैं।
पीड़िता ने बताया कि ससुर, देवर तथा जेठ संजीव विश्वकर्मा उसके साथ पूर्व में 26 सितंबर 2023 को दहेज की मांग को लेकर मारपीट किए जिसके बाद वो अपने मायके रीवाचली आई थी। पति नवनीत विश्वकर्मा उसे कई बार बुलाने आया, लेकिन वह नहीं गई। बार-बार पति के दबाव में वह शुक्रवार को अपने बच्चों के साथ ससुराल आई जहां शाम 7.30 बजे वह जैसे ही घर पहुंची तो ससुर शिवकुमार विश्वकर्मा गाली देते हुए अपने घर मेंनहीं रखने की बात कही जिस परवह बोली की वह अपना समानलेकर वापस चली जाएगी।
इतने मेंही ससुर, जेठ व देवर उसके साथलाठी, डंडा व लात घूंसे से बेरहमीसे मारपीट की। मारपीट से महिला के हाथ, कमरके नीचे चोट पहुंची है। महिला की शिकायत परमनगवां पुलिस ने मारपीट सहित दहेज प्रताड़ना काअपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िताका आरोप है कि मनगवां पुलिस आरोपियों को थानेलाई जिसके बाद उन्हे छोड़ दिया। उसने पुलिस सेमामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।