रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करते हुए आम जनता को अपने इस छोटे से कार्यकाल में ही बड़ी राहत दी है। महापौर ने अपने वादे अनुसार आम जन की मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस किया, शायद यही वजह है कि आज शहर के उन गलियों में भी पक्की सड़के व बिजली की व्यवस्था जहां लोगो ने उम्मीदे ही छोड़ दी थी।
मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ महानगरों की तर्ज पर शहर के मुख्य मार्गो को भी आकर्षक लाइटो से जगमग करने का काम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया है। उन सड़के भी जगमग हो गई जो शाम ढ़लते ही अंधेरे में गायब हो जाती थी। पीटीएस चोराहा से लेकर एसएएफ चौराहा तक जेल के पीछे का मुख्य मार्ग शाम ढ़लते ही अंधेरे में गुम हो जाता था लेकिन महापौर अजय मिश्रा बाबा के प्रयास से यह जगमग हो गया है।
जानकारी के मुताबिक यहां 20 लाख रुपए के खर्च से नगर निगम ने 60 स्टील ट्यूबलर पोल खड़े किए हैं, जिनमें एलईडी लाइटे लगी हुई हैं, जो इस मार्ग को जगमग कर रही हैं और यह पोल इस मार्ग की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं।
इसी प्रकार रीवा-सीधी हाइवे में नगर निगम क्षेत्र में बीच के डिवाइडर में आकर्षक आक्टागोनल स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं, जिसका काम शुरु कर दिया गया है। बताया गया कि इसमें करीब 80 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है। जिससे 114 आक्टागोनल स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे। इसका काम शुरु हो चुका है और बेस तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा ने महानगरों की तर्ज पर शहर के शिल्पी प्लाजा, पुराना बस स्टैंड, प्रयागराज मार्ग सहित कई मार्गाे में इस प्रकार से आकर्षक पोल लगवाए हैं जो शहर की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा भी वार्ड के भीतरी मार्गो में स्ट्रीट लाइटे लगवाई जा रही हैं।
००००००००००