The fare for air taxi running from Rewa will be this much, the journey will be completed in a few hours:रीवा। रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ आगामी 13 जून को होने जा रहा है। इसी दिन से रीवा से एयर टैक्सी की शुरुआत भी की जाएगी और पहली उड़ान रीवा से सिंगरौली के लिए विमान भरेगा। आपको बता दें कि एयर टैक्सी के शुरुआत के साथ ही लोगों के मन में इस एयर टैक्सी में लगने वाले किराया को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है तो हम आपके इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब इस खबर में दे रहे हैं। रीवा से चलने वाली और टैक्सियों के लिए अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है।
बताया गया की प्रथम चरण में रीवा को चार दिन की उड़ान दी गई है जिसमें नॉनस्टॉप एयर टैक्सी में किराया अधिक और एक या दो स्टेशन रुक कर जाने वाली एयर टैक्सी में किराया कम होगा।
प्रथम चरण में रीवा से भोपाल, रीवा से जबलपुर, और रीवा से सिंगरौली के लिए एयर टैक्सी मिलेगी। आपको बता दें की लंबे समय से रीवा के लोंगो को इस समय का इंतजार था और वह अब आगामी 13 जून को पूरा होने जा रहा है।
