The cheapest car will be available in Rewa on June 28, the dream of luxury cars will be fulfilled:कलेक्टर कार्यालय के अनुपयोगी वाहन एम्बेसडर कार एवं जीप डीआई की नीलामी 28
जून को दोपहर 12 बजे की जायेगी। कलेक्टर प्रतिभा पाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित जन 27
जून तक एक हजार रूपये जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत शर्तों की जानकारी कलेक्टर
कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
2024. शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चलें
अभियान के तहत विद्यालयों में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रवेशोत्सव के अंतिम दिन भविष्य से भेंट
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी व्यक्ति, अधिकारी, समाजसेवी,
खिलाड़ी, पत्रकार तथा गणमान्य नागरिकों ने स्वयं द्वारा चुनी गई शाला में जाकर विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन
दिए तथा विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित उपयोगी सामग्री भेंट की।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश
पर जिले के प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की एक शाला में ड्यूटी लगाई गई। अधिकारियों ने संबंधित
विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों को अपने अनुभव बताते हुए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया तथा उन्हें पाठ्य
पुस्तक भेंट की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने मार्तण्ड क्रमांक तीन में बच्चों को प्रेरक
जानकारी दी।
उप संचालक पशुपालन राजेश मिश्रा तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने भी शालेय छात्रों को
प्रेरक बाते बतायी। स्कूल चलें अभियान में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत गुढ़ तहसील के दुआरी, रायपुर सोनौरी,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मनगवां, सीएम राइज
मनगवां तथा सीएम राइज सेमरिया में अधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया तथा मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र
प्रदान कर सम्मानित किया।