The absconding accused of this big scam is trying to destroy evidence, know who he is: जिले के बहुचर्चित सेंड्रीज घोटाले में 5.10 करोड़ के गबन का आरोपी विशेषर प्रसाद कुशवाहा लगातार फरार चल रहा है। उसके खिलाफ पुलिस थाना डभौरा में सैंड्रीज घोटाले में एफआईआर दर्ज है। वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है। उसके द्वारा घोटाले के सबूतों को नष्ट करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जवा एसडीएम द्वारा विगत 13 मई 24 को एसडीओपी जवा एवं अतरैला थाना प्रभारी को पत्र लिख कर आदेश दिया है कि सोसायटी चौखण्डी के अभिलेखों एवं खाद्य की पीओएस मशीन को संबंधित कर्मचारी सत्यदेव कुशवाहा पूर्व प्रभारी समिति प्रबंधक चौखण्डी से जवा किये जाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाय। लेकिन अभी तक यह कार्यवाही संभव नहीं हो सकी है। ‘
गौरतलब है कि सत्यदेव कुशवाहा सैंड्रीज घोटाले में आरोपी विशेषर प्रसाद कुशवाहा का सगा रिश्तेदार है और उसे बचाने के लिए घोटाले से संबंधित रिकॉर्ड वर्तमान समिति प्रबंधक को प्रभार में नहीं दे रहा है। उक्त आरोपी विशेषर कुशवाहा द्वारा समिति चौखंडी में भी पर्याप्त मात्रा में गबन किया गया है और गबन उजागर न होने पाए इसलिए संस्था के अभिलेख आरोपी का रिश्तेदार सत्यदेव कुशवाहा द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
बताया जाता है कि सेवा सहकारी समिति चौखंडी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पर भी पदोन्नति आदेश पर पिछली तारीख में हस्ताक्षर कराने का दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में सत्यदेव कुशवाहा पूर्व प्रभारी समिति प्रबंधक चौखण्डी द्वारा फोन के माध्यम से आरोपी से बात भी कराई गई लेकिन बात नहीं बनी। बताया जाता है कि उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा जानबूझकर ढील दी जा रही है। इसी वजह से आरोपी पुलिस की पकड़ से लगातार बाहर है।