Teachers will be removed from these schools of Rewa due to lack of students:रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। अतिशेष होने पर दूसरे विद्यालयों में शिक्षकों को पदस्थ किया जाएगा। वहीं जिले के कई विद्यालयों में पदस्थ करीब सैकड़ोंं शिक्षक विभागीय कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। अब ऐसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिस विभाग में है, वहीं से उनको वेतन दिया जाएगा और विद्यालयों में पद रिक्त मानते हुए नवीन पदस्थापना की जाएगी।
जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित ना हो। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में कई सरकारी विद्यालय ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन शिक्षक ज्यादा संख्या में पदस्थ हैं। शहरी क्षेत्र में भी ऐसे कुछ विद्यालय हैं। इसे देखते हुए भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों व उनमें पदस्थ शिक्षकों का सत्यापन किया जाए।
सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर विद्यालयवार पद पोर्टल पर प्रदर्शित किए गए हैं। इन्हीं पदों के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। शिक्षा पोर्टल से विद्यालयवार संबंधित शिक्षक का परीक्षण किया जाएगा। जिन शिक्षकों के पदस्थापना या स्थानांतरण आदेश पोर्टल पर जनरेट हुए थे एवं जिन शिक्षकों ने उच्च पद पर ज्वाइन कर लिया है, उनका पदनाम/विषय/ संस्था पोर्टल पर संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा दो दिन पहले अपडेट कर दिया गया है। जारी आफलाइन आदेश के अनुक्रम में जिन शिक्षकों द्वारा ज्वाइन किया गया है। उनकी सूची आदेश पत्र सहित संचालनालय को भेजे जाने हैं।