रीवा। जिले में संचालित सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय रीवा में मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में से सबसे ज्यादा सीटी स्कैन करने वाला संस्थान बन गया है, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच कराने वाले मरीजों की संख्या विगत वर्ष से लगभग 1.5 गुनी हो गई है। जहां विगत सत्र 2023-24 में चिकित्सालय में रिकार्ड 8819 सीटी स्कैन किये गयें हैए वहीं सत्र 2022-23 में इसकी संख्या 6441 थी।
इस विषय में अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा से तथा चिकित्सालय के समस्त मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है एवं जिला चिकित्सालय में भी जो सीटी स्कैन जांच नही हो पाते है। जैसे जिन सीटी स्कैन हेतु कान्ट्रास्ट प्रयुक्त होता है, उन्हें भी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय द्वारा प्राईवेट संस्थानों से कम दरों पर किया जाता है। साथ ही संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में आने वाले ओपीडी मरीजों तथा चिकित्सा महाविद्यालय अन्तर्गत ऐसे भर्ती मरीज जो आयुष्मान धारी है। उनका सीटी स्कैन निशुल्क: किया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच कराने हेतु कई शहर जैसे सतना, सीधी, सिंगरौली, इत्यादि शहरों से मरीज आतें है एवं सफलतापूर्वक जांच कराकर उक्त दिवस ही रिपोर्ट लेकर वापस जाते हैं। चिकित्सालय में लगभग समस्त प्रकार के सीटी स्कैन कम दरों (सीजीएचएस दर) पर किये जाते है।
———-
इन रेट पर मिल रही सुविधा
सुपर स्पेशलिटी में सीटी ब्रेन रूपये 900 रुपए, एचआरसीटी चेस्ट रूपये 1700 रुपए एवं सीटी एब्डॉमेन रूपये 3000 रुपए ईत्यादि में किये जाते है। जबकि उक्त सीटी स्कैन जांच अन्य प्राईवेट संस्थानों में क्रमश: रूपये 2500, 5000 एवं 7000 चार्ज लेकर की जाती है।
——-
लगतार मरीजो को उपलब्ध हो रही सुविधा
अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के अथक प्रयासों से सीटी स्कैन की सुविधा बिना किसी अवरोध के वर्ष दर वर्ष लगातार संचालित हो रही हैं एवं अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी चिकित्सलाय द्वारा यह भी बताया गया है कि शीघ्र ही एमआरआई जांच की सुविधा भी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में प्रारंभ की जावेगी।
००००००००००