Such frauds are happening in Rewa’s bank, you should also be careful:रीवा। शासकीशासकीय स्कूल के शिक्षक ने बैंक प्रबंधन पर ठगी का
आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीड़ित ने
आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधन की मिली भगत स उसके खाते से रुपए का
गबन किया गया है। शासकीय विद्यालय के शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक
कार्यालय पहुंचकर बैंक कैशियर के ऊपर उसके खाते से पैसे निकाल लेने
का आरोप लगाया है। मामला जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का है। शिक्षक
कृष्णदेव तिवारी ने बताया कि उनका खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक पटेहरा में
संचालित है। उनके द्वारा बैंक से 100000 रुपए का निजी लोन लिया गया था
इसके बदले में कैशियर ने चेक बुक और एटीएम कार्ड जारी करने की बात
कही। उसके बाद उनके खाते के नाम पर चेक बुक और एटीएम जारी किया
गया। पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि एटीएम बदलकर उनके एटीएम से
कैशियर के द्वारा पैसे निकाल लिए गए। यही नहीं, गारंटी के तौर पर दिए गए
15 चेक में से एक चेक में 39000 की राशि निकली गई जो की बैंक में जमा
थी। अपने खाते से निकल गए पैसे की जानकारी लेने के लिए जब वह बैंक
पहुंचे तो सर्वर ना होने की बात कह कर उसे बार-बार लौटाया जाता रहा।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में संबंधित थाने में भी शिकायत
की गई लेकिन वहां भी बैंक स्टेटमेंट मांगा जा रहा है, जो बैंक के द्वारा
उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। अपने साथ हुई ठगी को लेकर पुलिस अधीक्षक
से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।