रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का पुस्तकालय विभाग इन दिनों सुर्खियों में है। यहां के प्रभारी अधिकारी सहित कर्मचारियों पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। छात्रों की समस्याओं को लेकर बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव शिवांशु शुक्ला के नेतृत्व में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की और जल्द से जल्द अव्यवस्थाओं को खत्म करने की मांग की गई। कुलसचिव ने भी छात्रों की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है। प्रमुख मुद्दा पुस्तकालय में हो रही छात्रों को असुविधाओं का रहा। एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने कुलसचिव को बताया कि कई दिनों से छात्रों को पुस्तकालय में प्रवेश करने में परेशानी होती है, यहां कुछ ऐसे छात्रों का भी प्रवेश होता है तो पुस्तकालय में आने के लिए अधिकृत नहीं हैं और बाहरी हैं। कई बार जाति विशेष के स्कूली बच्चों को पुस्तकालय में देखा गया। जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। बता दें कि हाल ही में पुस्तकालय में पदस्थ वरिष्ठ कार्यसहायक संगीताक कोल की मनमानी को लेकर अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी द्वारा शिकायत की गई थी। जिसमें अधिवक्ता ने बताया था कि वरिष्ठ कार्यसहायक द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों उर्मिला सिंह सहित कमलेश द्विवेदी को उपकृत करते हुए मनमानी की जा रही है। वहीं अब छात्रों ने पुस्तकालय में अव्यवस्थाओं को लेकर कुलसचिव को शिकायत की है। छात्रों ने प्रभारी को हटाए जाने की मांग की है।
————
समाधान नहीं हुआ तो होगी तालाबंदी
कुलसचिव को शिकायत करने पहुंचे छात्रों ने विधि विभाग के छात्रों के लिए सेमेस्टर फीस व परीक्षा फीस की डेट बढ़ाए जाने की मांग की गई, इसके अलावा छात्रों ने बीएड नामांकन फार्म भरने में छात्रों को हो रही असुविधाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को राहत दिलाए जाने की मांग की गई। छात्रों ने विवि में आने वाले छात्रों व उनके परिजनों की समस्याओं से भी कुलसचिव को अवगत कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महासचिव एनएसयूआई शिवांशु शुक्ला ने बताया कि इन सभी मामलो को लेकर पांच दिनों का समय सुधार के लिए विवि प्रबंधन को दिया गया है, यदि सुधार नहीं किया जाता है तो विवि में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान देवेश शुक्ला, संस्कार त्रिपाठी, प्रिंस पटेल, अनुराग द्विवेदी, यश अग्रिहोत्री, दिव्य प्रकाश शर्मा, ऋषभ पांडेय, अभिनव पांडेय, निखिल कुशवाहा, कृष्णा प्रजापति, सूर्यप्रकाश प्रजापति, शिवप्रकाश साहू, सुनील पनिका, सूर्या दुबे, कौशिक विश्वकर्मा, सूर्य द्विवेदी सहित आधा सैकड़ा छात्र मौजूद रहे।
————-
वरिष्ठ अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बता दें कि पुस्तकालय विभाग को लेकर लगातार शिकायतें हो रही है लेकिन इसके बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बीच में यहां उपस्थिति रजिस्टर के गायब रहने की शिकायत भी की गई लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। विभागध्यक्ष लक्ष्मीकांत चंदेला सहित अन्य अधिकारी इस मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि वरिष्ठ कार्यसहायक संगीता कोल सहित अन्य की कई शिकायत हो चुकी हैं, इतना ही नहीं पूर्व में भी यह जहां रहीं उनका कार्यकाल विवादों में रहा है।
००००००००००००