Strict instructions for 1465 candidates appearing for ULGC NET exam in Rewa:रीवा। यूजीसी (नेट) परीक्षा 10 वर्ष बाद पुन: ऑफलाइन मोड पर होगी। यह परीक्षा आगामी 18 जून को दो पालियों में होगी। विदित हो कि आज से 10 साल पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर पर होती थी। फिर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कराया जाने लगा। विगत सत्र दिसम्बर 2023 की परीक्षा भी ऑनलाइन ही हुई। शिक्षा मंत्रालय ने अब फिर से इस परीक्षा को ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है। शहर में इस परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के संचालन हेतु एनटीए ने सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके पाठक को सिटी कॉर्डीनेटर बनाया है। इस परीक्षा हेतु शहर में 3 केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा हेतु तय सेंट्रल एकेडमी में 504, ज्योति स्कूल 504 एवं सेक्रेड हार्ट 457 मिलाकर कुल 1465 अभ्यर्थी उक्त तीनों केंद्रों में बैठेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। इस पाली में अभ्यॢथयों को सुबह 9 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा देने अभ्यर्थियों को केंद्र में दोपहर 2.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। यह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी।
एक अतिरिक्त फोटो व वैध आइडी लेकर पहुँचना होगा केंद्र : बताया गया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना होगा। इस प्रवेश पत्र एक पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करना होगा। साथ ही एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो लेकर केंद्र पहुँचना होगा। इसके अलावा, एक वैध फोटो आइडी जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अनिवार्यत: लेकर केंद्र में जाना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को विकलांगता प्रमाण पत्र लेकर केंद्र में हाजिर होना होगा।
केंद्रों में अभ्यर्थियों को केंद्र में ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन प्रदान किया जायेगा, जिसका उपयोग अभ्यर्थी परीक्षा में करेंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में बारकोड होगा, जिसका स्कैन करके जांच की जायेगी। इसके उपरांत ही उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा की तैयारी शुरु हो गई है। अंतिम तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक 17 जून को होगी, जिसमें सभी केंद्राध्यक्ष व प्रेक्षक उपस्थित रहेंगे।