Strange case in Rewa! Woman given retirement notice at the age of 54
विंध्य वाणी, रीवा। आंगनवाड़ी केन्द्र बांसघाट क्रमांक- 2 में सहायिका के पद पर कार्यरत कौशल्या द्विवेदी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी उम्र फिलहाल 54 वर्ष है। जबकि महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय से जारी किए गए नोटिस में उनकी उम्र 62 वर्ष दर्शाकर उन्हें सेवानिवृत्त करने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदिका के परिचय पत्र में उनकी जन्म तिथि 1970 दर्शाई गई है। विभागीय अधिकारी उनसे मार्कशीट मांग रहे हैं, जो कि उनके पास नहीं है। आवेदिका ने बताया कि उनकी उम्र फिलहाल 62 वर्ष नहीं है। आवेदिका की जन्मतिथि के अनुसार फिलहाल सेवा में रहने का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है।
शराब के लिए पैसा नहीं देने पर ठेला व्यापारी से मारपीट
रीवा। शराब के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट करने वाले एक शातिर बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व से सिटी कोतवाली थाना में आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत जितेंद्र कुमार साहू पिता संतोष साहू निवासी धोबिया टंकी ने मंगलवार को की थी। पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी सोनू खान उनके चाय नाश्ते के ठेला में बीते दिन पहुंचा और शराब पीने के लिए 5 सौ रुपए की डिमांड की। जब उन्होंने पैसा देने से इंकार किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़ित ने आरोपी सोनू खान पुत्र कल्लू उर्फ शरीफ खान (35) निवासी धोबिया टंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।