Special reward facility for voters in Rewa:रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव में रीवा के मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पालिक निगम रीवा एवं व्यापारी संघ द्वारा शहरी मतदाताओं को आर्कषक उपहार दिए जाने की योजना बनाई गई है। लोकसभा चुनाव के लिए नगर निगम सीमा के अंदर 187 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों में मतदान करने वाले 4-4 मतदाताओं को लकी मतदाता के खिताब से नवाजा जाएगा। लकी मतदाता का चुनाव करने के लिए जो नियमावली बनाई गई है वह काफी रोचक है।
,
Special reward facility for voters in Rewa:ऐसे किया जाएगा लकी मतदाता का चयन : मतदान के दिन शहर के प्रत्येक मतदान केन्द्र में 18 वें, 74 वें, 230 वें एवं 543 वें नम्बर के मतदाता को इनामी कूपन दिया जायेगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई योजना में 18 वें नम्बर के मतदाता का चयन 18 वीं लोकसभा, 74 वां नम्बर विधानसभा रीवा, 230 वां नम्बर मप्र की विधानसभा संख्या एवं 543 वें देश में लोकसभा चुनाव के लिए 543 सीटें हैं।
Special reward facility for voters in Rewa:यहां मिलेगा उपहार एवं इनामी कूपन: विशेष उपहार/कूपन देने वाले संस्थानों में प्रमुख रूप से ईको पार्क रीवा की तरफ से फ्री एन्ट्री पास, समदडिय़ा सिनेमा गोल्ड, समदडिय़ा सिनेमा न्यू बस स्टैण्ड एवं होटल विष्णु एम्पायर रीवा की तरफ से फ्री मूवी टिकट, बद्रिका इन, द अर्बन ग्रिल स्वयंवर, होटल स्टार, फ्लेवर रेस्ट्रोरेंट, होटल लैण्डमार्क, 56 भोग फैमिली रेस्ट्रोरेंट की तरफ से स्नैक्स कूपन, हरी बेकर्स की तरफ से बाय वन गेट वन केक का फ्री ऑफर एवं बंधन साड़ी व अन्य शामिल हैं।