Special plan for these colleges of Rewa and Mauganj: रीवा.जिले का अग्रणी मॉडल साइंस महाविद्यालय का उन्नयन पीएम उत्कृष्ट कॉलेज के रुप में किया गया है। ऐसे ही, नवीन जिला मऊगंज का शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को भी पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिला है। अब इन दोनों महाविद्यालयों पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रुप में आगामी 1 जुलाई को उद्घाटन होगा। इस लिहाज से आवश्यक तैयारी के लिए संबंधित महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है।
महाविद्यालयों में साफ-सफाई, रंगरोगन आदि कार्यवाही करना है। गत दिवस उच्च शिक्षा विभाग ने प्रति महाविद्यालय के हिसाब से 40 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी को दिए हैं। इस राशि से दोनों पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय में पोताई व अन्य मरम्मत कार्य होने हैं। इस संबंध में पत्र जारी करते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालयों में रंगाई-पोताई का कार्य एक समान होगा। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक रंग व डिजाइन का साइनेज लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, मुख्य मार्ग से कॉलेज पहुँच मार्ग, प्लास्टर, पानी-बिजली की व्यवस्था, माइनर लैंडस्केपिंग, पौधारोपण आदि कार्य करने के लिए कहा गया है। उक्त कार्य निर्माण एजेंसी को 25 जून के पहले करना है।
रोजागारपरक पाठ्यक्रम शुरु करने के निर्देश
इस संंबंध में विगत माह उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन महाविद्यालयों में कम से कम 1 से 5 रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम आरम्भ किये जाए। जिन नवीन पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश होना है, उनका तत्काल अध्ययन मंडल का गठन कर पाठ्यक्रम तैयार कराया जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इन दोनों महाविद्यालयों के शैक्षणिक, अशैक्षणिक व छात्रों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से दर्ज की जायेगी। इन महाविद्यालयों में प्रतिमाह होने वाली गतिविधि की जानकारी देने स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र के नाम से बोर्ड भी तैयार किया जायेगा।
गौरतलब है कि मप्र शासन की घोषणा अनुसार सत्र 2024-25 से इन महाविद्यालयों का पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रुप में संचालन होना है। इन दोनों महाविद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार नवीन अधोसंरचना विकास के लिए 6-6 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, इन दोनों महाविद्यालयों में 37-37 शिक्षकों के नवीन पद स्वीकृत किए गए हंै। इन पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालयों को बहुसंकायी बनाया जायेगा। अर्थात् अभी मॉडल साइंस में केवल विज्ञान संकाय के छात्रों को प्रवेश मिलता रहा। अब पीएम उत्कृष्ट कॉलेज होने पर वाणिज्य व कला संकाय के छात्रों को भी प्रवेश देना आरम्भ हो गया है तथा संबंधित संकाय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरु हो गए हैं। मॉडल साइंस में कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई आरम्भ कराने विभाग ने उक्त नवीन पद स्वीकृत किए हैं। जबकि मऊगंज महाविद्यालय में पहले से कला व विज्ञान संकाय है। इन दोनों संकाय में 37 नवीन पद स्वीकृत कर शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इसके अलावा, तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के पद भी स्वीकृत हुए हैं, जिन्हें फिलहाल आउटसोर्स के जरिये भरा जायेगा।
विभाग ने यह भी निर्देशित किया है, चिन्हित जिन पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालयों में आकर्षक सुंदरता के कार्य पहले से हैं, वहां अनावश्यक पैसा न खर्च किया जाये। मापदण्ड के आधार पर उतना ही निर्माण कार्य कराया जाए, जितनी आवश्यकता हो। संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की अनुमति से मरम्मत कार्य का निर्धारण एजेंसी को करना होगा। ताकि फिजूल खर्ची न हो।