सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी। नगर पालिका में पदस्थ रही क्लर्क को उसके करीबी दोस्त ने ही मौत के घाट उतार दिया। जिसे परिवार वाले उसका भाई मानते थे वही उसका कातिल निकला, बेटी से जब संपर्क नही हुआ तो घर वाले उसके किराए के मकान खंडवा पहुंचे, जहां ताला लगा हुआ था, पहले तो खोज बीन की गई लेकिन जब नही मिले तो किराए के मकान के पीछे भी ने ढेखा तो एक गेट खुला हुआ था, अंदर खून पड़ा होने से उन्होंने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद हत्या की जानकारी हुई।बताया गया कि 3 दिन बाद यानी सोमवार को उसकी सगाई थी।
क्या है मामला
बता दें कि सीधी नगर पालिका में क्लर्क पद पर कार्यरत रही रजनी मासरे का स्थानांतरण अगस्त 2021में खंडवा नगर निगम हो गया था, ज़हे वह स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क का काम कर रही थी। बताया गया कि उसके ही दोस्त कपिल शाह ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक कपिल और रजनी की दोस्ती 2018 में हुई। कपिल रजनी के घर आया जाय करता था, परिवार वाले उसे रजनी के भाई की नजर से देखते थे लेकिन कपिल रजनी को प्यार करता था, एक तर्फा कपिल का प्यार ही रजनी की मौत की वजह बना। दरअसल रजनी की शादी फिक्स हो गई थी जब इस बात की जानकारी कपिल को हुई तो वह पुणे से खंडवा पहुंच गया। रजनी के किराए के मकान में पहुंचा और उससे शादी का प्रस्ताव रखा। जब रजनी ने मना कर दिया तो आरोपी कपिल ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी आरोपी ने चाकू से रजनी को 27 घाव दिए थे।
पीछे स खुला गेट
वैसे तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगा घर के बाहर से ताला बंद कर निकल गया था लेकिन जब परिजन घर पहुंचे तो पीछे से अंदर खुले दरवाजे से गए। जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस पहुंची तो खून फैला हुआ था, नल की टूटी से पानी की जगह खून नीचे आ रहा था, जिसके बाद ढेकहा गया तो टंकी से रजनी की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शक के आधार पर कपिल की तलाश शुरू की, इस बात की जानकारी कपिल हुई तो वह पुणे से खंडवा के लिए निकला, सायबर सेल से पुलिस ने उसे ट्रेस किया और स्टेशन पर ही धर दबोचा, पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन बाद में उसने सारी हकीकत बयाँ कर दी की किस प्रकार से उसने बेरहमी से रजनी की हत्या की। पुलिस ने घटना में उपयुक्त चाकू और एक चाकू अलग से बरामद कर लिया है। बताया गया कि हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने का पूरा प्रयास किया, खुद के कपड़े भी धोए, उन्हें प्रेस किया और फिर घर से निकला।
खुद को मार चुका गोली
जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर का रहने वाला कपिल शाह एमबीए है, जो पुणे की किसी कंपनी में जॉब करता है। बताया गया कि वह सिरफिरा था, अपने ही घर परिजनों से मिलने नही आता था, लेकिन हत्या के बाद वह अपने पिता से मिलने गया था। बताया गया कि आरोपी पहले भी अपराध कर चुका है, बुरहानपुर की एक लड़की से प्रेम करता था, इस मामले में भी वह साइको था, उस लड़की की शादी तय हुई तो इसने जमकर हंगामा किया था और लड़की के घर वालो को फंसाने खुद को ही गोली मार ली थी। इल्जाम लड़की के घर वालो पर लगा रहा था।